Facing problem in dealing with Hair Fall ? Tired of trying different oils, than may be it's time to pay attention to your diet. Yes right nutrition is also required to keep hair healthy and control Hair Fall. Watch here how to monitor your diet to control hair fall. Watch the video to know more.
गिरते झड़ते बालों की समस्या को ठीक करने के लिए हमे कोई भी कैसा भी टिप्स बताये, तेल बताये , शैम्पू बताये, हम सब कुछ करने को तैयार ही जाते हैं | पर झड़ते टूटते बालों के लिए इनकी नहीं बल्कि आहार में बदलाव की ज़रुरत है. क्योंकि बालों का गिरना सीधे तौर पर हमरी सेहत से जुड़ा हुआ होता है. इसीलिए अगर आप अपने गिरते बालों की रोकथाम चाहती हैं तो अपने खानपान में ये जरूरी बदलाव करें. ये बदलाव क्या है आइये जाने....